
ईडी दफ्तर घेराव में शामिल हुए एनएसयूआई कार्यकर्ता
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कांग्रेस भवन में कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बताते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में ईडी कार्यालय के सामने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में जिले से दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित हुए।
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा का आरोप है कि ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है और विपक्षी नेताओं को राजनीतिक दुर्भावना से निशाना बना रही है। वहीं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि ईडी भाजपा के इशारे पर लगातार कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने का काम कर रही हैं, कांग्रेस के महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू को सारी जानकारी देने के बावजूद 9 घंटे से ज्यादा समय तक अपने कार्यालय में रोक के रखा गया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी की जासूसी करने के लिए अधिकारी लगाया गया जो कि अनैतिक है। राजा देवांगन ने आगे कहा कि ईडी यदि अपनी जाँच निष्ठापूर्वक करती हैं तो कांग्रेस पार्टी उनका पूरा सहयोग करेगी पर इस प्रकार की द्वेषपूर्ण कार्यवाही की जाती है तो ये विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।।
प्रदर्शन में राजा देवांगन के साथ विशु देवांगन ,नमन बंजारे ,उमेश साहू ,अरविन्द यादव ,रवि देवांगन ,चैतन्य साहू ,रोहित जगत ,तेजप्रकाश साहू शामिल रहे।

Editor