
नक्सल प्रभावित कस्तूरमेटा में पहली बार मतदान
नारायणपुर । राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत मतदान प्रक्रिया जारी है। इस चरण में प्रदेश के 50 ब्लॉकों में वोटिंग हो रही है, जिसमें खासतौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कस्तूरमेटा में पहली बार मतदान हो रहा है।
अबूझमाड़ के इस इलाके में पहले नक्सलियों के धमकियों और चुनाव बहिष्कार की वजह से मतदान नहीं होता था, लेकिन इस बार बड़ी संख्या में ग्रामीण लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले रहे हैं। इस ऐतिहासिक पल के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला मुख्यालय में रह रहे सैकड़ों ग्रामीण नक्सलियों की धमकियों के बावजूद मतदान के लिए अपने गांव लौट आए हैं। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके। यह पल न केवल कस्तूरमेटा बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती को दर्शाता है, जहां ग्रामीण अब अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

Editor