दो मुस्लिम पति, फिर हिंदू लडक़े से हो गया प्यार, तीन बच्चों की मां ने की तीसरी शादी, पंचायत ने भी दी हरी झंडी!

अमरोहा। कहते हैं प्यार अंधा होता है, यह न उम्र देखता है न धर्म और न ही सामाजिक बंधन। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से सामने आया है, जो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां तीन बच्चों की एक शादीशुदा मुस्लिम महिला को अपने से काफी छोटे, 17 वर्षीय हिंदू नाबालिग लडक़े से प्यार हो गया। दोनों ने न सिर्फ शादी रचा ली, बल्कि कथित तौर पर इस अनोखे रिश्ते को स्थानीय पंचायत की भी मंजूरी मिल गई है।
मॉर्निंग वॉक पर लड़े नैन, फिर रचाई शादी
यह मामला अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र के एक ही मोहल्ले का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय शिवा रोजाना सुबह टहलने के लिए निकलता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात मोहल्ले की ही रहने वाली शादीशुदा महिला शबनम से हुई। शबनम तीन बच्चों की मां है। मॉर्निंग वॉक पर शुरू हुई मुलाकातें धीरे-धीरे प्यार में बदल गईं। दोनों एक-दूसरे के इतने करीब आ गए कि उन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए शादी करने का फैसला कर लिया और फिर शादी भी कर ली।
पंचायत ने दी सहमति, शबनम बनी शिवानी
जब इस धर्म और उम्र के बड़े अंतर वाले रिश्ते और शादी की खबर दोनों के परिवारों तक पहुंची, तो हंगामा मच गया और मामला पंचायत में पहुंच गया। हैरानी की बात यह है कि पंचायत के लोगों ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कथित तौर पर उनके साथ रहने पर अपनी सहमति जता दी। इस शादी के बाद शबनम ने अपना धर्म बदलकर हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम भी बदलकर ‘शिवानी’ रख लिया है।
वीडियो जारी कर कहा- ‘हमारी जिंदगी में दखल न दें’
शादी के बाद शिवा और शिवानी (पहले शबनम) का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में दोनों यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, कोई भी हमारी जिंदगी में दखल अंदाजी न करे। हम दोनों खुश हैं और अपनी मर्जी से ही साथ रहने की कसम खाकर शादी की है।
पहले पति ने कहा- ‘खुदा माफ नहीं करेगा, बेटियों को रखूंगा दूर’
वहीं, शिवानी (शबनम) के पहले पति तौफीक (जिससे तीन बेटियां हैं) ने इस घटना पर गहरा दुख और रोष व्यक्त किया है। तौफीक ने कहा, उसने मेरे विश्वास को तोड़ा है। मेरे साथ धोखा किया है। खुदा उसे कभी माफ नहीं करेगा। अब मैं अपनी तीनों बेटियों को उसकी परछाई से भी दूर रखूंगा। तौफीक ने यह भी बताया कि शबनम का यह तीसरा निकाह/शादी है। तौफीक से पहले भी उसका एक निकाह हो चुका था, जिसके टूटने का कारण उन्हें भी नहीं पता। फिलहाल यह अनोखी प्रेम कहानी और शादी इलाके में चर्चा का केंद्र बनी हुई है।

Editor