°
, March 14, 2025 in
Breaking News
छत्तीसगढ़रायपुर
0

पत्थर-डंडा मारकर की बेरहमी से हत्या, दो सगे भाई गिरफ्तार

तिल्दा-रायपुर । दिनांक 01.02.2025 को रात्रि में मृतक अमृत बारले का लडक़ा हीरालाल बारले और मोहल्ले का शोले उर्फ सन्नी विश्वकर्मा वार्ड क्र0 15 दुर्गा मंदिर के सामने तिल्दा में बातचीत कर रहे थे, रात्रि करीब 10:00 जे मृतक अमृत बारले अपने लडका हीरालाल बारले को खाना खाने के लिये घर चलो कहकर बुलाने आया और शोले उर्फ सन्नी को बोला की क्यों मेरे लडक़ा को बिगाड़ते हो कहने पर ‘’ शोले उर्फ सन्नी विश्वकर्मा मृतक अमृत बारले का कॉलर पकडकर हाथ मुक्का से मारपीट कि या उसी समय सन्नी विश्वकर्मा का भाई मल्टू उर्फ पुनीत विश्वकर्मा आया और मेरे भाई को मारे हो कहते हुये मृतक अमृत बारले की हत्या करने की नियत से प्राणघातक हमला कर मारपीट किये जिससे मृतक के सिर, हाथ, कमर एवं पेट अंदरूनी भाग में चोट लगने से मृत्यु हो ग ई कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर दोनो आरोपियान को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध कार्य करना स्वीकार करने पर उनके द्वारा मारपीट में प्रयोग किया गया आलाजरब डण्डा, पत्थर तथा उनके घटना समय पहने कपडे जिसमें खून के दाग लगा है को जप्त किया गया है तथा आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही ् उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेंद सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय(विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा आरोपियो को शीघ्र पकडऩे के दिये गये निर्देश के परिपालन में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा एवं उप निरीक्षक विकास देशमुख, सउनि बी0एल0 देवांगन एवं पेट्रोलिंग स्टाफ के द्वारा तत्परतापूर्वक कार्य करते हुये अपराध कायमी के महज कुछ ही घण्टे के भीतर आरोपियो को पकडऩे में सफलता हासिल की गई है।
०००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button
Enable Notifications OK No thanks