
अवैध शराब के खिलाफ जोबी पुलिस का शिकंजा, दो कार्यवाई में 2 आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए आज पुलिस चौकी जोबी प्रभारी लक्ष्मी नारायण राठौर के नेतृत्व में ग्राम कुर्रू में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से महुआ शराब बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रभात पटेल तथा थाना प्रभारी आईपीएस हर्षित मेहर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। आज 28 फरवरी 2025 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से चौकी प्रभारी लक्ष्मी राठौर को सूचना मिली कि ग्राम कुर्रू के स्कूल पारा का ताम्रध्वज मांझी अपने घर पर अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर जोबी पुलिस द्वारा दबिश दी गई, जहां आरोपी ताम्रध्वज मांझी (23) निवासी कुर्रू के पास से 7 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, बिक्री रकम 150 /- रूपये जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59 क आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
एक अन्य कार्रवाई में जोबी पुलिस ने आरोपी घसिया राम प्रजापति (40) निवासी कुर्रू के घर, आंगन पर शराब रेड कार्रवाई कर आरोपित को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 4 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(1) क आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस पूरी कार्रवाई में प्रधान आरक्षक दशरथ सिदार, आरक्षक सुरेंद्र बंशी, राजेंद्र सिदार और धीरेंद्र सिदार की अहम भूमिका रही।

Editor