
रेलवे साइडिंग के पास मालगाड़ी से टकराया ट्रक: वैगन उतरा पटरी से, कोयला परिवहन प्रभावित
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में कोल इंडिया की सबसे बड़ी कोयला खदान दीपिका में रेलवे साइडिंग के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक, चलती मालगाड़ी से टकरा गया, जिससे मालगाड़ी का आखिरी डिब्बा (गार्ड डिब्बा) पटरी से उतर गया। इस हादसे से एसईसीएल और रेलवे प्रबंधन की लापरवाही उजागर हो गई है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, बिना फाटक वाली रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी अपनी गति से गुजर रही थी। क्रॉसिंग पर तैनात सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था, जिससे ट्रक चालक संकेत नहीं देख सका और तेज गति से ट्रक लेकर आगे बढ़ गया। इसी दौरान मालगाड़ी की गति अचानक कम हो गई, जिससे ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सीधे मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे से जा टकराया। घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
रेलवे ट्रैक पर कोयला परिवहन प्रभावित
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे रेलवे ट्रैक बाधित हो गया और कोल परिवहन प्रभावित हुआ। इस घटना के बाद रेलवे और एसईसीएल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि बिना फाटक की रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा इंतजाम नदारद थे। घटना की सूचना मिलते ही कोरबा रेलवे प्रबंधन और कोरबा आरपीएफ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। इसके अलावा रेलवे की आरडी टीम भी मौके पर पहुंची और मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए मरम्मत में लगे हुए हैं।

Editor