°
, April 30, 2025 in
Breaking News
छत्तीसगढ़बलौदाबाजार
0

जिले के तीन आदतन अपराधियों को किया गया जिलाबदर

बलौदाबाजार। आपरेशन विश्वास के तहत बदमाशों पर हो रही लगातार कार्यवाही, कई अन्य बदमाशों के ऊपर कार्यवाही प्रक्रिया में आपरेशन विश्वास के तहत आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले में बदमाशों पर लगातार कार्यवाही हो रही हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा जिले के तीन आदतन अपराधियों को 01 वर्ष की कालावधि के लिए जिलाबदर कर दिया गया है। सांथ ही पुलिस द्वारा जिले के अन्य आदतन बदमाशों के ऊपर भी जिलाबदर की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय में भेजा गया है, जो कि अभी प्रक्रिया में हैं।
बता दें कि जिला कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3, 5 ख के तहत क्रमश: दाण्डिक प्रकरण क्र. 202307210100046, 202412210100025 एवं 202412210100029 में पारित आदेश दिनांक 28.01.2025 के अनुसार यह आदेश दिया है कि 24 घंटे के अन्दर सीमावर्ती जिला- बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, महासमुंद, सक्ति, बेमेतरा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ तथा जिला क्षेत्र से 01 वर्ष की कालावधि के लिए बाहर चले जाए और जब तक यह आदेश लागू रहेगा, बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिए इस जिले एवं उल्लेखित सीमावर्ती जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करना है। जिलाबदर आरोपियों को इस आदेश का तुरन्त पालन करने और पालन न करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं।
जिला बदर आरोपी महेश्वर उर्फ डीके वर्ष 2009 से लगातार लूट, चोरी, नकबजनी, जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में लिप्त रहा है। इसके सांथ ही वह छेडछाड, मारपीट एवं अवैध रूप से शराब बिक्री जैसे अपराधों में भी सक्रिय रहा है। इसके विरुद्ध लूट, चोरी नकबजनी, छेडछाड, मारपीट आदि का 15 प्रकरण एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत 04 प्रकरण दर्ज किया गया है।
जिला बदर आरोपी विशाल साहू वर्ष 2022 से लगातार लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, बलवा आदि अपराधों में लिप्त रहा है। इसके विरुद्ध मारपीट, बलवा आदि का 05 प्रकरण एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत 04 प्रकरण दर्ज किया गया है।
जिला बदर आरोपी अनिल तिवारी वर्ष 2004 से लगातार लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, जुआ खेलने आदि अपराधों में लिप्त रहा है। इसके विरुद्ध मारपीट, जुआ आदि का 08 प्रकरण एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत 09 प्रकरण दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button
Enable Notifications OK No thanks