
सिकंदर के पहला गाने का टीजर आया सामने, सलमान खान के लिए जोहरा जबीं रश्मिका मंदाना
सलमान खान ने ईद 2025 पर अपने फैंस का फुल मनोरंजन का करने प्लान बना लिया है. इस ईद सलमान खान अपने फैंस के लिए साल 2025 की मास एक्शन फिल्म सिकंदर से सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं. सिकंदर से रिलीज पोस्टर और टीजर ने सलमान खान के फैंस की फिल्म के प्रति बेचैनी बढ़ा दी है और अब सिकंदर का पहला गाना जोहरा जबीं आज रिलीज होने के लिए तैयार है. 3 मार्च को दूसरे रमजान में सिकंदर के पहले गाने जोहरा जबीं का टीजर जारी कर दिया गया है. जोहरा जबीं एक पार्टी थीम सॉन्ग नजर आ रहा है, जो रमजान के महीने में चार चांद लगा देगा.
जोहरा जबीं के टीजर में सलमान खान का प्योर भाईजान लुक देखने को मिल रहा है. सलमान खान ने सिल्वर कढ़ाई वाला ब्लैक कुर्ता पायजामा पहना हुआ है. इस लुक में सलमान खान बेहद डैशिंग दिख रहे हैं और अब इस रमजान सलमान खान का यह कुर्ता उनके फैंस भी सिलवाने वाले हैं. वहीं, टीजर में साउथ हसीना रश्मिका मंदाना की भी खूबसूरत झलक देखने को मिल रही है. सॉन्ग जोहरा जबीं में रश्मिका काले रंग के सीक्वेंस लहंगे में दिख रही है और रश्मिका ने मांग टीका लगा हुआ है और सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी बेहद जंच रही है.
सिकंदर एक मास एक्शन फिल्म है, जिसे ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी के डायरेक्टर ए.आर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं, जो सलमान खान के साथ किक जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर से फिल्म की बाकी स्टारकास्ट के लुक भी सामने आए थे. सिकंदर में फिल्म बाहुबली में कट्टप्पा का रोल कर चुके साउथ एक्टर सत्यराज अहम रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म सिकंदर इस ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

Editor