
बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह आई सामने, शूटर ने किया सनसनीखेज खुलासा
नई दिल्ली । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने पुलिस को दिए अपने इकबालिया बयान में बताया है कि कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने ‘दाऊद इब्राहिम से संबंध और 1993 के मुंबई धमाकों में संलिप्तता’ के चलते सिद्दीकी की हत्या का आदेश दिया था। मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने पुलिस को बताया कि उसे बाबा सिद्दीकी या उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को मारने के लिए कहा गया था और इसके लिए उसे 15 लाख रुपये देने का वादा किया गया था।
गौतम ने बताया कि उसे बताया गया था कि सिद्दीकी के दाऊद इब्राहिम से संबंध हैं और 1993 के मुंबई धमाकों में उनकी संलिप्तता है, जिसके कारण उनकी हत्या की जानी चाहिए।
पुलिस की जांच और गिरफ्तारियां
मुंबई पुलिस ने सिद्दीकी की हत्या के मामले में आरोपपत्र दायर कर दिया है, जिसमें अनमोल बिश्नोई के नेतृत्व वाले अपराध सिंडिकेट को हत्या का जिम्मेदार ठहराया गया है। पुलिस ने इस मामले में 25 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शूटर, साजिशकर्ता और अन्य शामिल हैं। आरोपपत्र में कहा गया है कि अनमोल बिश्नोई ने अपने सहयोगी अनुज थापन की मौत का बदला लेने के लिए इस हत्या की योजना बनाई थी।
हत्याकांड का घटनाक्रम
12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में बाबा सिद्दीकी (66) की उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। शूटर शिवकुमार गौतम पुणे में कबाड़ इक_ा करता था। कबाड़ की दुकान चलाने वाले हरीश कुमार कश्यप ने उसके रहने की व्यवस्था की थी, जहाँ उसकी जान-पहचान प्रवीण लोनकर और उसके भाई शुभम लोनकर से हुई। शुभम लोनकर ने शूटर को बताया कि वह और उसका भाई बिश्नोई गिरोह के लिए काम करते हैं। जून 2024 में शुभम ने उसे और धर्मराज कश्यप को बताया कि अगर वे उसके कहने पर काम करेंगे तो उन्हें 10 से 15 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Editor