°
, March 14, 2025 in
Breaking News
उत्तरप्रदेशटॉप - स्टोरीजट्रेंडिंग न्यूज़भारत
0

प्रशासन का बड़ा फैसला : महाकुंभ मेला क्षेत्र में सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध, सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

महाकुंभ नगर । स्नान पर्व माघी पूर्णिमा बुधवार को है, जिसे लेकर पुलिस ने ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान लागू किया है। इसके तहत प्रशासन ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि, इस दौरान प्रशासनिक और चिकित्सकीय वाहनों को मेला क्षेत्र में जाने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था 13 फरवरी की सुबह आठ बजे अथवा भीड़ समाप्त होने तक लागू रहेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महाकुंभ के दौरान यातायात और भीड़ प्रबंधन को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें माघ पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले महाकुंभ स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है और 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्किंग स्थल को सही तरीके से संचालित किया जाए और पांच लाख से अधिक वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था का सही उपयोग किया जाए। इसके अलावा, मेला परिसर में कोई भी अनाधिकृत वाहन प्रवेश न कर सके, इसका पूरा ध्यान रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सडक़ों पर वाहनों की कतार न लगे और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। पार्किंग से मेला परिसर तक श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने प्रशासन से कहा कि प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और ट्रेनों की नियमित व्यवस्था बनी रहे।
स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ की पहचान स्वच्छता से जुड़ी है, इसलिए संगम और मेला परिसर की सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए। गंगा और यमुना में पानी की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखी जाए।
सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिगत मंगलवार को एडीएम और एसडीएम स्तर के 28 प्रशासनिक अधिकारियों सहित अनेक पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। इन सभी की यथा आवश्यकता सेवा ली जाए। पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक मैनेजमेंट में लगाया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button
Enable Notifications OK No thanks