
छह लाख रूपये लूट की घटना निकली फर्जी, मुनीम ही निकला आरोपी
मुंगेली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का किया पर्दाफाश
मुंगेली। गल्र्स स्कूल मुंगेली के पीछे मंगलवार को हुई लूट की घटना फर्जी निकली है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की लूट की रिपोर्ट लिखवाने वाले मुनीम ने ही अपने मालिक का पैसा गबन करने की नीयत से अपने एक साथी के साथ मिलकर लूट की फर्जी कहानी बताई थी। मामले में पुलिस ने मुनीम एवं उसके साथी को गिरफ्तार किया है तथा आरोपियों से गबन की गई रकम बरामद की है।
बता दें कि दिनांक 21.01.2025 के दोपहर करीबन तीन बजे एक राईस मील के मुनीम शुभम सिंह ने उसके साथ गल्र्स स्कूल मुंगेली के पीछे पुल के पास 06 लाख रूपये की लूट होने की सूचना कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। सूचना पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली द्वारा उक्त सूचना को तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर जिले में नाकेबंदी चेक प्वाइंट लगाकर सघन चेक करने व साइबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली मुंगेली की विशेष टीम गठित कर प्रकरण में तत्काल आरोपियों के संबंध में पता तलाश करने का निर्देश दिया गया। जिस पर साइबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली मुंगेली की विशेष टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे 25-30 सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी। विभिन्न फुटेज में मुनीम शुभम ठाकुर की ही गतिविधियां संदिग्ध लगी। इसी तारतम्य में तकनीकी आधार पर सर्विलांस करने एवं बैंक से मुनीम के पैसा आहरण करने संबंधी जानकारी प्राप्त करने एवं बारिकी से पूछताछ करने पर लूट की रिपोर्ट लिखाने वाला मुनीम टूट गया और बताया कि उसने ही अपने साथी महावीर सोनी के साथ मिलकर घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था। आरोपी शुभम ठाकुर ने बताया कि पैसे से भरे ब्राउन कलर के बैग को लेकर रामगढ़ के आगे खाली प्लाट में गया, योजना अनुसार महावीर सोनी पहले से था, जो शुभम ठाकुर के मोबाइल को वहीं पास पटककर तोड़ दिया और वहां पर की मिट्टी को उठाकर शुभम के कपड़े में लगा दिया एवं बैग से पैसे निकालकर पैसे वाला बैग को फ ाडक़र वहीं पर फंेक दिया। आरोपी शुभम द्वारा ब्लेड से अपने शरीर पर 3-4 जगह काटने का निशान बनाया व अपना टूटा हुआ मोबाईल को घटनास्थल के पास फेंक दिया और खुद को लूटे जाने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों की सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य के आधार जांच कार्यवाही कर 500 के 10 बंडल एवं 100 के 10 बंडल कुल 06 लाख रूपये को आरोपियों से बरामद कर लिया गया है।

Editor