
बॉक्स ऑफिस पर स्काई फोर्स का जलवा बरकरार, 4 दिन में कूट डाले 79.45 करोड़!
अक्षय कुमार की एरियल एक्शन ड्रामा स्काई फोर्स पिछले चार सालों में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के लिए सबसे बड़ी हिट साबित हुई है. कई फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 3 दिनों में 90 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है. वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
24 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई वीर पहाडिय़ा की डेब्यू फिल्म स्काई फोर्स ने डबल डिजिट में ओपनिंग की. मेकर्स के मुताबिक, पहले दिन स्काई फोर्स ने भारत में 15.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं दूसरे दिन अक्षय कुमार स्टारर ने 26.30 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 26 जनवरी के मौके पर स्काई फोर्स ने 31.60 करोड़ रुपये की कमाई की है.
बीते सोमवार को मैडॉक फिल्म्स ने स्काई फोर्स के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में अपडेट साझा किया. इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, स्काई फोर्स नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है, गणतंत्र दिवस वीकेंड पर दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बन गई है. मेकर्स ने बताया कि स्काई फोर्स ने 3 दिनों में 92.90 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. जबकि भारत में फिल्म ने 86.40 करोड़ रुपये का ग्रॉस और 73.20 करोड़ रुपये का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
सैकनिल्क के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फर्स्ट मंडे टेस्ट में स्काई फोर्स फेल होती दिखीं. चौथे दिन अभिषेक अनिल कपूर, संदीप केवलानी की निर्देशित फिल्म में 77.68 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. पहले सोमवार को स्काई फोर्स ने 6.25 करोड़ रुपये कमाई की है. इस तरह स्काई फोर्स ने भारत में 4 दिनों में 79.45 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है. वहीं, फिल्म के चौथे दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिपोर्ट के आने का इंतजार है.
रिपोर्ट के डेटा से पता चला है कि स्काई फोर्स बॉलीवुड के इतिहास में चौथा सबसे बड़ा गणतंत्र दिवस कलेक्शन बन गया है. अक्षय कुमार ने आखिरकार बॉलीवुड में सबसे बड़ी गणतंत्र दिवस रिलीज में अपनी पहचान बना ली है. फिल्म ने रईस और जय हो जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. यह केवल 0.40 करोड़ से टॉप 3 से चूक गया.

Editor