
भटगांव के सलौनीकला धान खरीदी केंद्र में भारी अनियमितता, एसडीएम ने किया जांच
संग्रहण केंद्र भेजे जा रहे धान की ट्रक का दो-दो नंबर आया सामने
भटगांव| खरीदी केंद्र सलोनी कला धान खरीदी केंद्र सलोनी कला इस वर्ष के धान खरीदी में सुर्खियों में रहा कुछ दिन पूर्व प्रबंधक की गुम होने की खबर सामने आई थी और आज एक बार फिर बिलाईगढ़ विधानसभा के सलौनीकला धान उपार्जन केंद्र में बड़े भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। यहां किसानों से खरीदे गए 41.300 किलो धान को जिस ट्रक में लोड कर भेजा जा रहा था उसमें धान की कट्टा 40 की जगह किसी में 26.800 किलो, किसी में 32 किलो तो किसी में 28 किलो धान की कट्टा बनाकर लोड किया जा रहा था जहां जी ट्रक में लोड किया जा रहा था उसे ट्रक के सामने और पीछे का नंबर प्लेट में एक नंबर था और ट्रक के बॉडी के अगल-बगल में ट्रक का दूसरा नंबर था इस तरह एक ट्रक का दो नंबर सामने आया धान की कट्टे को कम करके कट्टों में बदलकर सरकार को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा था।

जिसकी शिकायत उच्च अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ को दिया गया जिनके द्वारा खरीदी केंद्र में पहुंचने पर खरीदी केंद्र में ना तो हमाल उपस्थित रहा ना ही कोई अधिकारी कर्मचारी खरीदी केंद्र में नजर आया अनुविभागीय अधिकारी के खरीदी केंद्र सलौनीकला में पहुचने पर पटवारी, मंडी समिति सचिव, फेडरेशन के अधिकारी कर्मचारी द्वारा धान खरीदी केंद्र का भौतिक सत्यापन कर पंचनामा तैयार किया गया। खरीदी केंद्र में कोई भी अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति नहीं होने से खरीदी केंद्र में जो अनियमितता सामने आया ऐसा लगता है की केंद्र के फड़ प्रभारी, समिति के अध्यक्ष और अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत उजागर हुई है। खरीदी केंद्र में एक और बात सामने आया जहां पूर्व प्रबंधक के नाम से डि,यो काटा जा रहा है कई खामियां खरीदी केंद्र में सामने आया जिसकी भौतिक सत्यापन किसानों के बयान लिया गया वही वरदानों की गिनती, फड में पड़े धान तथा स्टेक लगे धानो की गिनती की गई हैं। अब आगे देखना है की उच्च अधिकारियों द्वारा इस पर क्या कार्रवाई किया जाता है।

इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ – वर्षा बंसल ने बताया कि कुछ कमियां दिखाई दिया जिसकी जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला कलेक्टर को सौंप देंगे नियमानुसार कार्रवाई किया जाएगा। ट्रक के संबंध में लिख दिया हूं उसे पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी । किसान राधेश्याम, भागीरथ ने बताया की संग्रहण केंद्र में 27 किलो 28 किलो धान भेजा जा रहा है जिसे धान की कमी होगी गलत स्तर के धान को खरीदा गया जिम्मेदार अधिकारी को फोन करने पर फोन नहीं उठाते नहीं कोई कार्रवाई करते हमारी मांग है की धान की जपती कर उचित कार्रवाई करें। संजय साहू पूर्व धान खरीदी पर प्रभारी ने बताया कि- आज भी मेरा नाम प्रभारी के रूप में चल रहा है। लेकिन मुझे बिना गलती के अध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई कर निकाल दिया गया है मैं पहले सालिहाघाट खरीदी केंद्र में था यहां 27 किलो 28 किलो धान को संग्रहण केदो में भेजा जा रहा था जिसकी शिकायत मेरे द्वारा तहसीलदार से किया गया था खरीदी केंद्र में खड़े ट्रक में दो नंबर आगे पीछे एक नंबर तथा अगल-बगल में एक नंबर जिसमें सीजी 22 3901 तथा सीजी 22 3601 वहीं पूर्व प्रबंधक के नाम से डियो काटा जा रहा है। संग्रहण केंद्र में भेजे जाने वाले धन को ही बनाया जा रहा है तथा फड में बहुत सारे धन खुला स्थिति में पड़ा है।

Editor