
सैफ अली खान की ज्वेल थीफ का टीजर आउट, नेटफ्लिक्स ने टोस्टर और राणा नायडू 2 के टीजर भी किए रिलीज
सैफ अली खान और जयदीप अहलावत पहली बार नेटफ्लिक्स की ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. मेकर्स ने सोमवार को नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इवेंट के हिस्से के रूप में फिल्म का टीजर जारी किया, जहां स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने 2025 के लिए अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की लिस्ट भी अनाउंस कर दी. पठान, वॉर और फाइटर जैसी एक्शन से भरपूर ब्लॉकबस्टर फिल्मों के पहचाने जाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इसे बनाया है. यह फिल्म धोखे, रहस्य और एक्शन से भरपूर एक हाई-स्टेक थ्रिलर होने का वादा करती है.
टीजर में जयदीप को एक पावरफुल क्रिमिनल के रूप में पेश किया गया है, जो दुनिया के सबसे मायावी हीरे- अफ्रीकी रेड सन को चुराने के लिए सैफ द्वारा निभाए गए एक चोर को काम रखता है. इस हीरे की कीमत 500 करोड़ रुपये है. टीजर में कुणाल कपूर की भी अहम भूमिका में झलक मिलती है. जनवरी में अपने घर पर हुए हमले के बाद सैफ अली खान का पहला प्रोजेक्ट अनाउंसमेंट है.
नेटफ्लिक्स ने राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा स्टारर अपनी नई कॉमेडी टोस्टर का टीजर भी रिलीज किया है. कहानी एक साधारण शादी के तोहफे – एक फैंसी टोस्टर – से शुरू होती है, लेकिन जब शादी टूट जाती है तो यह पूरी तरह तब कहानी में कई मोड़ और रोमांच आते हैं. टीजर में राजकुमार और सान्या एक न्यूली वेड कपल को महंगा टोस्टर गिफ्ट में देने से पहले कुछ मजेदार बातें करते हैं. लेकिन जब चीजें बिगड़ जाती हैं, तो राजकुमार का किरदार टोस्टर वापस पाने के लिए हर संभव कोशिश करता है, जिससे कई मजेदार हादसे होते हैं.
राणा दग्गुबाती का सबसे पसंदीदा क्राइम शो राणा नायडू अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ गया है. मुंबई में सोमवार को आयोजित एक भव्य नेटफ्लिक्स इवेंट में राणा नायडू सीजन 2 का टीजर लॉन्च किया गया. इस रोमांचक थ्रिलर की दूसरी किस्त में राणा और वेंकटेश दग्गुबाती के अलावा अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे. नेटफ्लिक्स ने राणा नायडू 2 का एक्शन से भरपूर टीजर रिलीज किया. राणा अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आखिरी काम पर निकलता है. इससे पहले कि वह फिक्सिंग के धंधे से हमेशा के लिए बाहर निकल जाए.

Editor