
लुटेरी नौकरानी की साजिश : बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर 57 लाख की लूट, बदमाश तीन घंटे तक घर में ही रहे
जयपुर । एक खौफ़नाक लूट की वारदात ने शहर को हिला कर रख दिया है। सावित्री नामक नेपाली नौकरानी ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर एक बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर 57 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली। यह सारा खेल सात दिन पहले शुरू हुआ, जब सावित्री ने घर के भीतर दो बदमाशों को घुसने का रास्ता दिया। मंजू कोठारी (75) अपने दो नौकरों के साथ अकेली रहती थीं। उनके पति का निधन 2007 में हो चुका था, और वे अपने घर में ज्वेलरी का कारोबार करती थीं। सात दिन पहले, एक परिचित के कहने पर उन्होंने नेपाली नौकरानी सावित्री को घर में काम करने के लिए रखा था। हालांकि, यह कदम उनके लिए महंगा साबित हुआ।
रात के करीब 11 बजे, सावित्री ने दरवाजा खोलकर दो बदमाशों को घर में बुलाया। जब मंजू और उसके नौकर अपने-अपने कमरे में थे, तब बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया और फिर मंजू की आलमारी से 50 लाख रुपये के जेवरात और 7 लाख रुपये नगद लूट लिए।
तीन घंटे बाद, बदमाश घर से बाहर निकल गए और सावित्री के साथ एक कैब में फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों का पीछा करना शुरू कर दिया है और इस मामले में कई टीमें बनाकर जांच तेज कर दी है। लुटेरों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है, जबकि पुलिस सावित्री की भूमिका को लेकर भी पूछताछ कर रही है।

Editor