
हुकराडीपा चौक से ग्राम मिलूपारा तक सड़क निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी
एसडीएम घरघोड़ा कर रहे सड़क निर्माण की मॉनिटरिंग, 31 मार्च तक पूर्ण करने के दिए निर्देश
रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर तमनार तहसील के हुकराडीपा चौक से ग्राम मिलुपारा तक कुल 7.5 किलोमीटर की लंबी सड़क निर्माण कार्य को संबंधित कंपनियों द्वारा तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण की जिम्मेदारी विभिन्न कंपनियों को सौंपी गई थी, जिनमें सीएसपीजीसीएल, जेएसपीएल, अंबुजा सीमेंट एवं सारडा एनर्जी प्रमुख रूप से शामिल हैं।



सड़क निर्माण के तहत सीएसपीजीसीएल को 2.0 किलोमीटर, जेएसपीएल को 2.8 किलोमीटर, अंबुजा सीमेंट को 1.2 किलोमीटर और सारडा एनर्जी को 1.5 किलोमीटर सड़क निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसमें अंबुजा सीमेंट ने अपने हिस्से की सड़क का सीसी रोड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है, जबकि सीएसपीजीसीएल और जेएसपीएल अपने हिस्से में डामर रोड का निर्माण तीव्र गति से कर रहे हैं। इसी प्रकार सारडा एनर्जी अपने हिस्से की सीसी रोड बनाने का कार्य भी तेजी से कर रही है। एसडीएम घरघोड़ा रमेश मोर द्वारा लगातार सड़क निर्माण कार्य की प्रगति मॉनिटरिंग करते हुए 31 मार्च 2025 तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है, ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा मिलने के साथ यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके।

Editor