
ड्रग्स के साथ पकड़ाया राजस्थान का अंतर्राज्यीय आरोपी
रायपुर । राजधानी रायपुर की थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने राजस्थान का अंतर्राज्यीय आरोपी को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 11 हजार रूपये कीमत का 07.15 मिलीग्राम ड्रग्स जब्त किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 21(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26.02.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित अशोक वाटिका के पास एक व्यक्ति अपने पास ड्रग्स रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम देवीदास वैष्णव होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास मादक पदार्थ ड्रग्स रखा होना पाया गया। मादक पदार्थ ड्रग्स रखने के संबंध में पूछताछ करने पर देवीदास वैष्णव द्वारा पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी देवीदास वैष्णव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07.15 मिलीग्राम ड्रग्स कीमती लगभग 11,000 रुपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में धारा 21(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपी देवीदास वैष्णव पिता सत्यनारायण वैष्णव उम्र 33 वर्ष मूलत: मुखेड़ी थाना फलोदी जिला फलोदी राजस्थान का निवासी है जो फिलहाल रायपुर के अशोक वाटिका के पास महादेव घाट रोड भाठागांव में रहता है।

Editor