समावेशी शिक्षा अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय गृह आधारित शिक्षा पर उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं डीईओ के.वी.राव के मार्गदर्शन में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत पालक उन्मुखीकरण गृह आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के पालकों का आयोजन बीआरसी केंद्र रायगढ़ में आयोजित किया गया। दिव्यांग बच्चों के समुचित देखभाल पर चर्चा, दैनिक स्वास्थ्यगत संबंधित जानकारी, दैनिक जीवन कौशल के संपादन, सहायक सामग्री आदि बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम में बीआरसी मनोज अग्रवाल, सभी बीआरपी एस्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहे। बीआरपी शांति ठाकुर, सुमन दत्ता मास्टर ट्रेनर के द्वारा 21 प्रकार के दिव्यांगता को विस्तार से समझाया गया, ताकि सभी बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
गृह आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के सभी पालकों को विकास की सभी अवस्थाओं के बारे में समझाया गया। भूपेंद्र पटेल एपीसी के द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोडऩे हेतु उचित परामर्श प्रदान किया गया। थेरेपी के बारे में थेरेपिस्ट रागिनी राठौर द्वारा बताया गया कि दैनिक दिनचर्या में घर पर ही कैसे थेरेपी पालक दे सकते हैं। सभी पालकों को बच्चों के लिए एडीएल किट प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में शांति ठाकुर, सुमन दत्ता एवं सुमित्रा चंद्र द्वारा शासन की योजना के बारे में विस्तार से बताया सभी बीआरपी ने अपनी अपनी बातों को पालकों के समक्ष रखा।

Editor