सांसद राज्यसभा के निज सहायक कमल किशोर मेहर हटाए गए
रायगढ़। सांसद राज्यसभा देवेन्द्र प्रताप सिंह के सचिवालयीन कार्य के लिए निज सहायक कमल किशोर मेहर को संलग्न किया गया था। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सांसद के आग्रह पर संबंधित आदेश को निरस्त करते हुए उनके मूल विभाग बीआरसी समग्र शिक्षा (राजीव गांधी शिक्षा मिशन)विकासखण्ड पत्थलगांव, जिला-जशपुर में पदस्थ किया गया है।

Editor