
सहकारिता कैलेण्डर जारी कर किया जा रहा विविध कार्यक्रम
समिति स्तर पर माईक्रो एटीएम से संव्यवहार बढ़ाने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रायगढ़। भारत सरकार सहकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति के अंतर्गत वर्ष 2025 को अतंर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित कर समिति स्तर पर गतिविधियों की क्रियान्वयन हेतु सहकारिता कैलेण्डर वर्ष 2025 जारी किया गया है।
जारी कैलेण्डर अनुसार जिले के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के मुख्यालयों एवं जिला मुख्यालय स्तर पर सहकारिता गतिविधियों को सुदृढ़ करने हेतु समितियों का पंजीयन, सदस्यता वृद्धि, प्रशिक्षण, लोक सेवा केन्द्र का संचालन, के.सी.सी. कार्ड वितरण, फसल चक्र से संबंधित जानकारी, कृषि आदान शिविर तथा अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज जिले के सभी पैक्स मुख्यालयों पर समिति स्तर पर माईक्रो ए.टी.एम. से संव्यवहार बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम एवं पैक्स में डिजिटल सेवाओं का उपयोग करने तथा कृषक संगठन पंजीयन के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई। उक्त शिविरों में कृषक सदस्यों की उपस्थिति रही।

Editor