
वेंलेंटाईन डे पर प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कुद कर दे दी जान
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं और वेंलेंटाईन डे के दिन ही एक साथ में जान दे दी।
मिली जानकारी के अनुसार मामला चकरभाठा थानाक्षेत्र का है। यह घटना परसदा रेल लाइन की बताई जा रही है। जहां पर प्रेमी युगल ट्रेन के सामने कूद गए, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन गुजरने के बाद उनका शव कई टुकड़ों में बंटा हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद चकरभाठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि दोनों के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फि़लहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Editor