
फर्जी तरीके से लोन वितरण, एचडीबी फायनेंस कंपनी का सहायक गिरफ्तार
कांकेर-रायपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नरेश जेठवा पिता चिमनलाल जेठवा उम्र 44 वर्ष निवासी लालबाग जगदलपुर के लिखित आवेदन पर से प्रकरण के घटना स्थल एच.डी.बी. फाईनेंस सर्विसेस कंपनी कांकेर का होने से रवाना होकर मौके पर पहुचकर प्रकरण के प्रार्थी नरेश जेठवा से पूछताछ कर कथन लिया गया जो प्रथम सूचना पत्र को ताईत करते हुए कथन दिया कि एच.डी.बी. फायनेंस सर्विस कंपनी ब्रांच कांकेर में आरोपी राघवेन्द्र झा, नितेश बघेल तथा जितेन्द्र धारगाये की पदस्थापना थी पदस्थापना के दौरान में कस्टमर से फायनेंस एवं कलेक्शन का कार्य करते थे कार्य के दौरान दिनांक 27.09.2024 एवं 30.09.2024 को तीनो आरोपी मिलकर कस्टमर लोगो से कुल कलेक्शन राशि 2,91,300/- रूपया का रशिद काटकर कस्टमर को देकर कलेक्शन राशि को फाइनेन्स कंपनी में जमा ना कर के स्वयं रख कर कंपनी के रकम को गबन किये हंै कि रिपोर्ट पर थाना कंाकेर में अपराध क्र. 84/25 धारा-316(2),316(5),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में विवेचना के दौरान मान उ.म.नि./वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कंाकेर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान के मार्गदर्शन में थाना कंाकेर से टीम गठित कर आरोपीगणों राघवेन्द्र झा, नीतेश बघेल तथा जितेन्द्र धारगाये के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से पता तलाश के दौरान आरोपी जितेन्द्र धारगाये पिता दुखहरण धारगाये उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरीपारा कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव के मिलने पर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया जिसका मेमोरेण्डम कथन लेकर पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से गिरफ्तार किया गया है, आरोपीगणों का कृत्य फायनेंस कंपनी का कर्मचारी होते हुए भी कंपनी के पैसा को कलेक्शन कर कंपनी में जमा ना करना धारा 316(5) बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 316(5) बीएनएस जोड़ा गया हैं प्रकरण के आरोपी राघवेन्द्र झा व नितेश बघेल घटना कारित कर घटना के बाद से फरार हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुरेन्द्र मानिकपुरी, सउनि वेदन सलामे, म.प्र.आर. ज्योति साहू का अहम भूमिका रहा है।

Editor