
राजिम में कुंभ मेला : 12 फरवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहे जाने वाला राजिम में कुंभ मेला, इस साल कुंभ कल्प माघ पूर्णिमा (12 फरवरी, 2025) से लेकर महाशिवरात्रि (26 फरवरी 2025) तक आयोजित होगा, जहां देशभर से संत-महात्मा, श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं।
इस साल नए मेला स्थल पर यह आयोजन किया जाएगा। मेलार्थियों के लिए समुचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं। तैयारियों को लेकर राजिम सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे, पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य, गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल सहित धमतरी और रायपुर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के बाद अधिकारियों ने नए मेला स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में संभागायुक्त महादेव कावरे ने राजिम कुंभ कल्प को भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समन्वय के साथ काम करें।
पार्किंग एवं हेलीपेड की व्यवस्था
इसके अलावा, श्रद्धालुओं के लिए वृहद स्तर पर पार्किंग सुविधा विकसित गयी है और हेलीपैड का निर्माण भी किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं और विशिष्ट अतिथियों को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।
अधिकारियों की ड्यूटी
कार्यक्रम नवीन मेला स्थल एवं राजिम स्थित महत्वपूर्ण मंदिर धार्मिक महोत्सव का स्थान कुलेश्वर मंदिर एवं राजीव लोचन मंदिर में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं मंत्रीगण की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह, शुभारंभ संत-समागम एवं समापन समारोह आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें कन्ट्रोल रूम के लिए नवीन भगत, अपर कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी गरियाबंद, मुख्य मंच पर विशाल महाराणा अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजिम एवं डिंपल ध्रुव तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी राजिम, दर्शक दीर्घा के लिए अजय कुमार चंद्रवंशी तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी फिंगेश्वर, हेलीपेड नवीन मेला स्थल पर डोनेश्वर साहू नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी गरियाबंद, गंगा नदी आरती पर तारेन्द्र कुमार ठाकुर, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी छुरा, राजिम रेस्ट हाउस में योगेन्द्र कुमार देवांगन नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, राजीव लोचन मंदिर अवंतिका गुप्ता, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी गरियाबंद एवं लक्ष्मण झुला, गोल्फ कार्ड व्यवस्था रामसिंह सोरी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी छुरा की ड्यूटी लगाई गई है।

Editor