लुधियाना में प्रेमी ने स्पा सेंटर में काम करती प्रेमिका को मारा चाकू, दो बच्चों की मां थी गर्लफ्रेंड

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को सरेआम चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। यह मामला हिम्मत नगर का है। वहीं, मौके पर पुलिस घटना वाली जगह पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार हिम्मत सिंह नगर में रिलीफ नामक स्पा सेंटर में घुसकर वहां काम करने वाली एक महिला से उसके प्रेमी ने हाथापाई की। इस दौरान झड़प इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू वार करना शुरू कर दिया। जिसके बाद महिला को प्राइवेट अस्पताल लेकर गया, लेकिन उसने वहां दम तोड़ दिया। स्पा सेंटर के बाहर भी काफी खून बिखरा हुआ है। इलाके के लोगों ने तुरंत थाना दुगरी की पुलिस को सूचित किया। जानकारी में सामने आया है कि दोनों लिव-इन में रहते थे। मृतक महिला की पहचान अकविंदर कौर के तौर पर हुई है। वह दो बच्चों की मां है और सिमरजीत सिंह के साथ लिव इन में रह रही थी। बताया जाता है कि पिछले एक साल से उसका अपने प्रेमी सिमरनजीत से विवाद चला आ रहा था। आरोपी ने अकविंदर कौर की गर्दन पर वार किया। फिलहाल इस मामले को लेकर जांच की जा रही है।

Editor