
आयोग का महत्वपूर्ण बैठक हुआ संपन्न
रायगढ़। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की मासिक बैठक ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय में सम्माननीय पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई, बैठक की शुरुआत आयोग के स्व. यशवंत साईं यलमनचिल्ली (शनि भाई ) को श्रद्धांजलि देकर की गई, बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र के सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करने की दिशा में सुधार तथा सक्रियता साथ ही आयोग की गतिविधियों पर चर्चा की गई एवं आने वाले कुछ ही महीनों में राज्य स्तरीय सम्मेलन जिला रायगढ़ में कराने की चर्चा पर सबकी सहमति बनी, बैठक के अंतिम में नवनिर्वाचित महापौर श्री जीवर्धन चौहान जी से मुलाकात कर साल एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया गया तथा रायगढ़ शहर की चहुमुखी विकास को गति प्रदान करने के लिए निवेदन और चौहान जी को महापौर निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
बैठक में मुख्य रूप से आयोग के प्रदेश सचिव अरुण चन्द्रा , महेन्द्र चन्द्रा, ज्योति, सरोजनी नवरंग, जिलाध्यक्ष भगत चन्द्रा, सचिव बसंत चौधरी, कुमारी ऋतु पांडेय युवा जिलाध्यक्ष यादराम चन्द्रा, प्रभाकर चन्द्रा प्रफुल्ल साहू, मीडिया प्रभारी नीलकंठ साहू, एस कुमार चन्द्रा सक्रिय सदस्य यादराम (संजू) चन्द्रा के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Editor