
दिल्ली में आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत ने आवासीय कॉलोनी की छत से कूदकर जान दी
नईदिल्ली । दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी जितेंद्र रावत ने गुरुवार को इमारत की छत से कूदकर अपनी जान दे दी।
रावत विदेश मंत्रालय की आवासीय कॉलोनी में प्रथम तल पर रहते थे। उन्होंने छत से कूदकर आत्महत्या की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
पुलिस को जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि रावत कॉलोनी के आवास में सिर्फ अपनी मां के साथ रह रहे थे। उनकी पत्नी और 2 बच्चे उत्तराखंड के देहरादून में रहते हैं।
जिस समय रावत ने जान दी, उस समय घर पर उनकी मां मौजूद थीं। रावत को लेकर जानकारी सामने आई है कि वह अवसाद से ग्रसित थे और अपना इलाज करा रहे थे।
पुलिस ने उनके परिवार को सूचना दे दी है।

Editor