
पंजाब में बड़ी वारदात, पत्नी की सुपारी किलरों से हत्या करवाकर पति ने रचा लूट का ड्रामा, प्रेमिका भी गिरफ्तार
लुधियाना । रविवार रात डेहलों में लुटेरों द्वारा लूट के दौरान कारोबारी की पत्नी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति अनोख मित्तल और उसकी प्रेमिका प्रतीक्षा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अनोख व उसकी प्रेमिका ने किराए के कातिलों से लिप्सी उर्फ मानवी मित्तल की साजिशन हत्या करवाई थी। आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमृतपाल सिंह उर्फ बल्ली, गुरदीप सिंह उर्फ मान, सोनू, सगरदीप हैं।
उल्लेखनीय है कि अनोख ने पुलिस को बताया था कि वह पत्नी लिप्सी के साथ डिनर करके घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में 5-6 बदमाशों ने उनकी कार घेर कर उन दोनों को कार से बाहर निकाला। बदमाशों ने जमकर पिटाई की और लिप्सी की हत्या कर दी। पुलिस को प्राथमिक जांच में ही पति पर शक था। जांच के बाद तथ्य सामने आने के बाद मामले का खुलासा हो गया।

Editor