°
, April 22, 2025 in
Breaking News
छत्तीसगढ़रायगढ़
0

सुशासन तिहार: प्रभारी सचिव रजत कुमार ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण को लेकर की समीक्षा

सुशासन तिहार का दूसरा चरण शुरू, आवेदनों का किया जाएगा निराकरण
समाधान पेटी में मिले आवेदनों के अब ऑनलाइन एंट्री पर जोर
तेजी से हो रही आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री, अवकाश के दिनों में भी जारी है काम
रायगढ़। 8 अप्रैल से शुरू हुए सुशासन तिहार में 11 अप्रैल तक जिलेवासियों से आवेदन लेने के बाद अब दूसरे चरण की शुरुआत हो गयी है। जिसमें इन आवेदनों के निराकरण पर जोर रहेगा। जिले के प्रभारी सचिव रजत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक ली और प्राप्त आवेदनों के निराकरण को लेकर समीक्षा की। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल व सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव इस बैठक में जुड़े।
प्रभारी सचिव रजत कुमार ने जिले में विकासखंड वार मिले आवेदनों तथा इन आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की जानकारी ली। प्रभारी सचिव रजत कुमार ने सभी आवेदनों के ऑनलाइन एंट्री पर जोर देते हुए कहा कि ऑनलाइन दर्ज होने के बाद संबंधित विभाग से इनके निराकरण करवाएं। उन्होंने आवेदनों के समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निराकरण में पूरा ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल में नियमित रुप से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। कलेक्टर गोयल ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटियां लगाई गईं थी। हर दिन मिलने वाले आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री भी साथ साथ करवाई जा रही थी। इसके लिए जनपद स्तर पर अधिकारियों और कंप्यूटर ऑपरेटर्स की ड्यूटी लगाई गई थी। हर दो घंटे में सभी ब्लॉक की प्रोग्रेस रिपोर्ट ली जाती थी। इस प्रकार ऑनलाइन एंट्री की रियल टाइम मॉनिटरिंग की गई। अब पूरा फोकस इन आवेदनों के निराकरण पर रहेगा।
तेजी से हो रही आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री, अवकाश के दिनों में भी जारी है काम
सुशासन तिहार में जिले में कुल 1 लाख 48 हजार 845 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 51 हजार 897 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए जा चुके हैं। अवकाश के दिनों में भी ऑनलाइन एंट्री का काम पूरी तेजी से जारी है। इसके अंतर्गत धरमजयगढ़ में मिले 32 हजार 254 आवेदन में से 7660 आवेदन ऑनलाइन अपडेट किए जा चुके हैं। वहीं घरघोड़ा के 8060 में से 4091 आवेदन, खरसिया के 26 हजार 620 में से 12 हजार 305 आवेदन, लैलूंगा के 19 हजार 467 में से 4744 आवेदन, पुसौर के 26 हजार 858 में से 9953 आवेदन, रायगढ़ के 19 हजार 213 में से 6986 आवेदन और तमनार के 16 हजार 373 में से 6158 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button
Enable Notifications OK No thanks