जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक आयोजित
जिला पंचायत विकास योजना अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा कर सर्वसम्मति से किया गया अनुमोदन


रायगढ़। जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा रविन्द्र गबेल की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत कार्यालय रायगढ़ के सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक आयोजित हुई। मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार सहित सभी सदस्यगण एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
बैठक में सभी सदस्यों का जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय कराया गया। इसके साथ ही अधिकारियों को भी सभी नवनिर्वाचित सदस्यों से औपचारिक रूप से परिचित कराया गया। इस दौरान विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की संक्षेप में जानकारी दी गई। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति, चुनौतियों एवं आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में सदस्यों को अवगत कराया। आयोजित बैठक में जिला पंचायत विकास योजना अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की गई तथा सभी कार्यों को सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

Editor