
गौतम गंभीर के 2 फैसलों ने राजकोट में डुबोई टीम इंडिया की लुटिया
0-हाथ से फिसला लगातार तीसरी जीत का मौका
नईदिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में 28 जनवरी को खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हरा दिया. पहला और दूसरा मैच हार चुकी इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही सीरीज के रोमांच को बरकरार रखा है. हालांकि ये जीत भी इंग्लैंड के लिए मुश्किल लग रही थी लेकिन मैच के दौरान अचानक लिए जाने वाले अपने फैसलों के लिए चर्चित गौतम गंभीर के 2 फैसले टीम इंडिया पर राजकोट में भारी पड़ गए. ऐसा नहीं हुआ होता तो शायद भारत मैच के साथ ही ये सीरीज भी अपने नाम कर लेती.
इसमें कोई संशय नहीं है कि प्लेइंग इलेवन के चयन और बैटिंग ऑर्डर को तय करने में हेड कोच गौतम गंभीर की अहम भूमिका होती है. कई मौकों पर उनके फैसले सही साबित होते हैं लेकिन राजकोट में ऐसा नहीं हुआ. भारत को जीत के लिए 172 रन की जरूरत थी. भारतीय टीम अपने विकेट लगातार खो रही थी. टीम ने 68 रन पर अपने 4 विकेट खो दिए. यहां पर टीम में ध्रुव जुरेल मौजूद थे जो एक संपूर्ण बल्लेबाज हैं. लेकिन उन्हें न भेजकर छठे नंबर पर वाशिंगटन सुंदर को भेजा गया.
सुंदर 15 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद भी ध्रुव को न भेज अक्षर को भेजा गया. अक्षर 16 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए. जुरेल 8 वें नंबर पर आए. तब दबाव और बढ़ चुका था. वे 4 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गए. अगर जुरेल को पहले भेजा गया होता और सेट होने का समय उनके पास होता तो मैच का परिणाम भारत के पक्ष में हो सकता था.
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने टीम इंडिया नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही. इस वजह से टीम कभी भी जीत की तरफ जाती नहीं दिखी. भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन बना सकी और मैच 26 रन से हार गई. सबसे ज्यादा 40 रन हार्दिक पांड्या ने बनाए. दूसरे टॉप स्कोरर अभिषेक शर्मा 24 रहे.
इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे. बेन डकेट ने 28 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन बनाए. वे टॉप स्कोरर रहे. लियाम लिविंग्सटन ने 24 गेंद पर 43 रन बनाए. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट लिए. वरुण के इस प्रदर्शन पर भारतीय बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया.

Editor