
आनलाईन गेमिंग के लिए म्यूल बैक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले गंैग का खुलासा
भाटापारा। जिले की भाटापारा शहर पुलिस ने आनलाईन गेमिंग जैसे आपराधिक गतिविधियो के लिये म्यूल बैक अकाउंट उपलब्ध कराकर धोखाधड़ी करके आर्थिक लाभ प्राप्त करने वाले संगठित गैंग का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बैक पासबुक 04 नग , चेकबुक 04 नग ,्रञ्जरू कार्ड 06 नग, मोबाईल फोन 06 नग एवं 3500 रूपये नगदी रकम जब्त किया है।
बता दें कि आवेदक जितेश कवरे निवासी नयापारा वार्ड भाटापारा द्वारा थाना भाटापारा शहर मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसके ॥ष्ठस्नष्ट बैक के खाता को उसके परिचित शुभम मंधान के द्वारा अपना दुकान खोलने के लिये बैंक खाते की आवश्यकता होना, बताकर उसके ्रञ्जरू कार्ड एवं रजिस्ट्रर्ड मोबाईल सीम को लिया था। बाद मे आवेदक को ज्ञात हुआ की उसके बैक खाता को आपराधिक वारदात मे उपयोग होने के कारण होल्ड कराया गया है। प्रार्थी के आवेदन पर आरोपी शुभम मंधान के विरूद्ध 318(4), 314,61 बीएनएस 7 छ.ग़. जुआ(प्रतिषेध) अधिनियम का अपराध दर्ज कर अनुसंधान मे लिया गया। प्रकरण मे पुलिस द्वारा आरोपी शुभम मंधान को पकडा गया, जिससे पुछताछ करने पर उसने मई 2024 मे प्रार्थी जितेश कवरे के बैक खाता को अपने उपयोग मे लेने का झांसा देकर उसके खाता के एटीएम कार्ड को लिया था और अपने परिचित अन्य आरोपियो को उक्त खाता का एटीएम दिया था, जिसमे आपराधिक गतिविधियो से प्राप्त राशि का डिपोजिट एवं विड्राल किया जाता था एवं उक्त खाते मे 50 लाख से अधिक राशि का ट्रांजेक्शन होना स्वीकार किया है। आरोपी ने बताया की उसके द्वारा श्रीराम रात्रे, सोनु नारंग, हरिकेश घृतलहरे, इमरान खान, मो0 आदिल के साथ मिलकर एवं भाटापारा के कुछ अन्य व्यक्तियो के साथ मिलकर क्षेत्र के अन्य खाता धारको से अलग अलग बैक के खातो के एटीएम कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाईल सीम को प्राप्त कर आनलाईन गेमिंग, सट्टा आदि के वित्तीय अपराध मे दुरूपयोग करना स्वीकार किया। मामले मे हरिकेश सहित अन्य 05 आरोपियों को भी पुलिस द्वारा पकडकर पुछताछ किया गया है, जिन्होने बताया है कि उनके द्वारा क्षेत्र के कुछ अन्य खाता धारको को रूपये पैसे का लालच देकर धोखाधडी कर उनके बैक खाता के पासबुक,एटीएम कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाईल सीम को प्राप्त किया गया है और प्राप्त खातो को उनके द्वारा मामले मे शामिल अन्य आरोपीयो को पहुंचाया जाना तथा उक्त बैक खातो मे लाखो रूपये का ट्रांजेक्शन होना बताया गया है।। मामले मे आरोपियो के कब्जे से विभिन्न बैको के 04 नग पासबुक , 06 एटीएम कार्ड , चेकबुक 04 नग ,घटना मे प्रयुक्त मोबाईल 06 नग, 3500 रूपये नगदी बरामद कर जप्त किया गया है। मामले मे आरोपियो के द्वारा खाता धारको को रूपये पैसे का लालच देकर अपने व्यक्तिगत उपयोग हेतु खाता संचालन की आवश्यकता होना बताकर धोखाधडी कर लाभ अर्जित करना एवं प्राप्त बैक खातो को आपराधिक गतिविधियो मे दुर्विनियोग करना पाये जाने से 06 आरोपीयो को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर वैधानिक कार्यवाही किया गया। प्रकरण मे अन्य आरोपीयो की पतासाजी जारी है।
मामले में पुलिस ने शुभम मंधान उम्र 24 साल निवासी भगतसिंह वार्ड भाटापारा, हरिकेश घृतलहरे ऊर्फ सूर्या उम्र 34 साल निवासी भगतसिंह वार्ड भाटापारा, श्रीराम ऊर्फ बाली रात्रे उम्र 24 साल निवासी भगतसिंह वार्ड भाटापारा, सोनु नारंग उम्र 24 साल निवासी भगतसिंह वार्ड भाटापारा, इमरान खान उम्र 37 साल निवासी सदर वार्ड भाटापारा तथा आदिल खान उम्र 30 साल निवासी सदर वार्ड भाटापारा को गिरफ्तार किया है।

Editor