
दतिया पहुंचे फिल्म अभिनेता सनी देओल: बड़ी हवेली में राजा माधव सिंह से की मुलाकात, पुरानी यादें की ताजा
दतिया । फिल्म अभिनेता सनी देओल दतिया जिले के बड़ौनी पहुंचे. उन्होंने राजा नारायण सिंह पैलेस (बड़ी हवेली) पहुंचकर राजा माधव सिंह से मुलाकात की और पुरानी यादें ताजा की.
रविवार को अभिनेता सनी देओल खुद गाड़ी बड़ौनी पहुंचे. लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान सनी देओले के साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. उन्होंने सभी के साथ सेल्फी भी लिया.
इसके बाद सनी बड़ौनी की उस विख्यात हवेली में भी गए, जहां उन्होंने 1986 में यतीम फिल्म की शूटिंग की थी. बता दें कि सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बबीना कैंट में चल रही है. इस बीच वो अपनी यादों को ताजा करने बड़ौनी पहुंचे थे.

Editor