
रेलवे स्टेशन परिसर में बिना आईडी कार्ड काम कर रहे कर्मचारियों को किया गया गिरफ्तार
0 रायपुर रेलवे स्टेशन स्थित डोमिनोस के आरपीएफ की कार्यवाही
रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित डोमिनोस स्टोर पर गुरूवार को आरपीएफ की टीम ने अचानक पहुंचकर वहां कार्यरत कर्मचारियों के आईडी प्रूफ की जांच की। इस दौरान वहां पांच कर्मचारी बिना आईडी के काम कर रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि आरपीएफ की टीम ने गुरूवार को रेलवेे स्टेशन परिसर में स्थित डोमिनोस,ली रॉय (एमएफसी) सहित तमाम दुकानों में कार्यरत लोगों की जांच की। इस दौरान डोमिनोस के 5 कर्मचारी बिना आईडी कार्ड के मिले। इस सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन स्थित अन्य स्टॉलों में भी स्टॉफ के आई कार्ड चेक किए गए।
आरपीएफ के सूत्रों का कहना है कि रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद हर दुकानदारों को अपने स्टॉफ के संबंध में आरपीएफ को जानकारी देना अनिवार्य है, वहीं उन्हें अपना पुलिस वेरिफिकेशन भी कराना है. लेकिन रेलवे स्टेशन परिसर में दुकानदार सही तरीके से इसका पालन नहीं कर रहे है। आरपीएफ के अधिकारियों ने दुकानदारों को अल्टीमेटम दे दिया है कि यदि उन्होंने इस नियम का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ नियमों के मुताबिक सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
00

Editor