
सीहोर : गायत्री फूड लिमिटेड फैक्ट्री पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, फैक्ट्री मालिक के कई ठिकानों पर छापा
सीहोर । प्रवर्तन निदेशालय ने सीहोर के पीपलिया मीरा स्थित गायत्री फूड प्रोडक्ट लिमिटेड फैक्ट्री सहित कई ठिकानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई फैक्ट्री के मालिक किशन मोदी और उनके बेटे अमित मोदी के निवासों पर भी की गई। सूत्रों के मुताबिक, श्वष्ठ ने पनीर फैक्ट्री, पारस विहार कॉलोनी और क्रिसेंट कॉलोनी में छापेमारी की। यह वही फैक्ट्री है, जहां से देश और विदेशों में डेयरी उत्पादों की आपूर्ति की जाती है। ईडी की टीम ने सुबह से ही मुरैना में फैक्ट्री संचालक के निवास और भोपाल स्थित कार्यालय पर भी दबिश दी।
इससे पहले भी लगभग छह महीने पहले इसी फैक्ट्री पर अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा गया था। लेकिन इस बार कार्रवाई को और भी बड़ी और गंभीर माना जा रहा है। ईडी के अधिकारी दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि जब ईडी की टीम किशन मोदी के घर पहुंची, तो घर बाहर से बंद मिला। जिसके बाद अधिकारियों ने ताला तोडक़र अंदर प्रवेश किया और दस्तावेजों की जांच शुरू की। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि श्वष्ठ की यह रेड किस वजह से हुई है।
फिलहाल ईडी के अधिकारी अंदर दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं और अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन इस छापे को किसी बड़ी वित्तीय गड़बड़ी या आर्थिक अनियमितता से जोडक़र देखा जा रहा है।
अब देखना होगा कि इस हाई-प्रोफाइल कार्रवाई के बाद श्वष्ठ क्या खुलासा करती है और फैक्ट्री मालिकों पर क्या कानूनी शिकंजा कसा जाता है।

Editor