
यूपी के मंदिर में लड्डू चढ़ाने के दौरान मंच टूटा, श्रद्धालुओं में मची भगदड़, 50 लोग हुए घायल
बागपत: यूपी के बागपत जनपद में भगवान आदिनाथ मंदिर में लड्डू निर्वाण महोत्सव के दौरान मंच टूट गया. इस दौरान मंच टूटने से भगदड़ मच गई, जिसमें जैन समाज के करीब 50 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में की लोगों की हालत चिंता जनक बनी हुई है. हालांकि अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है.
लड्डू चढ़ाने के दौरान मंच टूटा
बागपत बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के भगवान आदिनाथ मंदिर में निर्वाण लड्डू महोत्सव के लिए 65 फीट ऊंचा एक भव्य मंच बनाया गया था. जब मंच पर श्रद्धालु भगवान आदिनाथ को लड्डू चढ़ाने के लिए पहुंच रहे थे तो अचानक मंच की सीढ़ियां टूटी और वहां पर भगदड़ मच गई. जिसके बाद करीब 50 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए और उपचार के लिए ले अस्पताल में भर्ती कराया गया
वहीं, हादसे के बाद जिला प्रशासन राहत कार्य में जुटा है और आसपास के सरकारी निजी अस्पतालों में घायलों का उपचार कराया जा रहा है. फिलहाल घायल लोगों के परिजनों से जिला प्रशासन संपर्क कर रहा है. साथ ही मौके पर बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय और डीएम अस्मिता लाल पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. सभी घायलों को जरूरी उपचार दिया जा रहा है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Editor