°
, March 13, 2025 in
Breaking News
इन पिक्चरफीचर्डमनोरंजन
0

धनुष की फिल्म तेरे इश्क में का नया टीजर आउट, रिलीज डेट से उठा पर्दा, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन संग इश्क फरमाएंगे एक्टर

साउथ सुपरस्टार धनुष की अपकमिंग फिल्म तेरे इश्क में की हर एक अपडेट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में धनुष की फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें एक मिस्ट्री गर्ल को लेकर सस्पेंस क्रीएट किया गया था. लेकिन अब नए टीजर में मिस्ट्री गर्ल का चेहरा सामने आ गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. तो आइए जानते हैं रांझणा के बाद धनुष इस अपकमिंग फिल्म में किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ इश्क फरमाने जा रहे हैं.
धनुष की रांझणा को क्रिटीक्स और दर्शकों की खूब सराहना मिली थी और आज भी रांझणा के गाने, डायलॉग तक युवाओं की जुबान पर चढ़े रहते हैं. अब फिर से धनुष ऐसी ही धमाकेदार लव स्टोरी के साथ वापस आ रहे हैं. जिसका नाम है- तेरे इश्क में. धनुष ने एक दिन पहले एक टीजर रिलीज किया था जिसमें वे हाथ में मशाल लिए कहते हैं, पिछली बार तो कुंदन था मान गया, पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगे. जिसके बाद एक वॉइस ओवर आता है जिसमें एक मिस्ट्री गर्ल की आवाज होती है. जो कहती है- शंकर, इश्क में बस लडक़े ही मरते हैं क्या, कुछ लड़कियां भी कलेजा रखती हैं जान देने का.
यह वॉइस ओवर सस्पेंस क्रीएट कर देता है कि आखिर यह मिस्ट्री गर्ल है कौन. तो आज धनुष ने इसका जवाब दे दिया है एक नया टीजर रिलीज करके. इस टीजर में नजर आती हैं कृति सेनन. जी हां रांझणा में सोनम कपूर संग रांझणा में सबका दिल जीतने के बाद अब धनुष कृति सेनन संग मोहब्बत की नई इबारत लिखने के लिए तैयार हैं. दोनों ही टीजर धांसू हैं और एक मजबूत लव स्टोरी होने का दावा करते हैं. बता दें टीजर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. धनुष और कृति की तेरे इश्क में 28.11.2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
रांझणा 2013 में रिलीज हुई थी. जिसमें धनुष, सोनम कपूर और अभय देओल ने अहम भूमिकाएं निभाई थी. फिल्म की कहानी में धनुष यानि कुंदन को सोनम कपूर से प्यार हो जाता है लेकिन बड़े होने के बाद सोनम को अभय देओल से प्यार हो जाता है और वह कुंदन के प्यार को गंभीरता से नहीं लेती. फिर भी कुंदन उससे एक तरफा प्यार करता है और जो वह चाहती है वही करता है यहां तक कि पॉलिटिक्स के चलते वह अपनी जान की बाजी भी लगा देता है. एकतरफा प्यार की यह इमोशनल लव स्टोरी लोगों को खूब पसंद आई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button
Enable Notifications OK No thanks