
लाल भाजी, चुकुन्दर और पालक से बने हर्बल गुलाल : मार्केट में डिमांड ज्यादा, ग्रामीण महिलाओ ने तैयार किया बड़ा आर्डर
कोरबा । होली का पावन पर्व रंगों के बिना अधूरा है. इस बार बाजार में लोग हर्बल रंग खरीदना पसंद कर रहे हैं.क्योंकि हर्बल रंगों से त्वचा और पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता.बात यदि कोरबा की करें तो यहां की महिला स्वसहायता समूह ने होली के लिए खास हर्बल गुलाल तैयार किया है. जिसकी मांग बाजार में अधिक है.

महिला स्व,सहायता समूह ने तैयार किया हर्बल गुलाल :
कोरबा दोंद्रो गाव में कई स्व सहायता समूह की महिलाए है जो ख़ास तरीके से हर्बल गुलाल बना रही है, पिछली बार भी समूह की महिलाओ ने हर्बल गुलाल तैयार किया था जिसे जनता ने हाथो-हाथ लिया.इस बार पिछली बार की तरह डिमांड ज्यादा है इसलिए महिलाए पिछली बार की तुलना में अधिक मात्रा में गुलाल तैयार कर रही हैं. महिलाएं हर्बल गुलाल को तैयार करने के लिए देसी तरीका अपना रही है. इस गुलाल को बनाने में जिन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है.उससे स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं होता है.
कैसे तैयार किया जा रहा है हर्बल गुलाल :
महिलाएं हर्बल गुलाल तैयार करने के लिए अरारोट पाउडर का इस्तेमाल करते हैं-जो आसानी से बाजार में उपलब्ध हो जाता मोगरा फूल का इस्तेमाल किया है. इसके लिए फूलों का रस निकालकर आखिरी में गुलाल में मिलाया जाता है. इसलिए ये केमिकल गुलाल से कहीं बेहतर है.

Editor