कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने निर्वाचन संबंधी विषयों पर सुझाव हेतु राजनैतिक दलों की ली बैठक
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा




रायगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों की बैठक ली। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर उनके सुझावों पर चर्चा की गई।
कलेक्टर गोयल ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन संबंधी विभिन्न मुद्दों पर सुझाव प्राप्त करने हेतु चर्चा करते हुए मतदान केन्द्र में आवश्यक सुविधाओं, नये मतदान केन्द्र तैयार करना, बूथ लेवल अधिकारी के संबंध में, मतदाता सूची शुद्धता, ईवीएम मशीन, आदर्श आचरण संहिता, जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960, निर्वाचनों का संचालन नियम 1961 के संबंध में जानकारी दी। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनके सुझाव भी प्राप्त हुए, जिसे जिला प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।
बैठक में अनिल शुक्ला, आशीष शर्मा, समयलाल यादव, प्रिंकल दास, गोपाल बापोडिय़ा, सैय्यद सहबाज रिजवी, इंनोसेंट कुजूर, मनीष पाण्डेय, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि राही सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Editor