°
, March 14, 2025 in
Breaking News
छत्तीसगढ़रायगढ़
0

फॉर्मर रजिस्ट्री पोर्टल में किसानों के पंजीयन में लाए तेजी-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

बैंक केसीसी के निरस्त प्रकरणों में कारण का करें उल्लेख
शिकायत पोर्टल के आवेदनों का प्राथमिकता से करें निराकरण
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने ली समय-सीमा की बैठक
रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने फॉर्मर रजिस्ट्री पोर्टल में किसानों के पंजीयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों का शत-प्रतिशत अनिवार्य रूप से पंजीयन करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हल्का पटवारी के पास किसानों की जानकारी उपलब्ध है, कृषि विभाग संबंधित पटवारियों से समन्वय कर कार्य में प्रगति लाए। इस दौरान एडीएम संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर रवि राही, आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा की।
कलेक्टर गोयल ने नगरीय क्षेत्रों में पेयजल आवर्धन योजना के तहत खरसिया, किरोड़ीमल नगर, लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ के सीएमओ से पेयजल के संबध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने निगम आयुक्त क्षत्रिय को पेयजल एवं कचरा उठाव के संबंध में सीएमओ की बैठक लेने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रयास विद्यालय, स्वामी आत्मानंद कॉलेज, संगीत महाविद्यालय, चपले में कॉलेज, धान संग्रहण केंद्र हेतु जमीन चिन्हांकन करने एवं आबंटन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी कॉलेज के शिक्षण सत्र प्रारंभ नहीं होने पर नाराजगी जताई।
कलेक्टर गोयल ने कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन मत्स्य पालन विभाग के केसीसी प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में केसीसी के लंबित प्रकरणों की संख्या अधिक है। सभी अधिकारी बैंकों से समन्वय कर निराकृत करें। इस दौरान उन्होंने लीड बैंक एवं अपेक्स बैंक को निर्देशित किया कि केसीसी के निरस्त प्रकरणों पर कारण उल्लेखित करें, ताकि ज्ञात हो सके कि विभागों द्वारा कितने प्रकरण भेजे गए थे तथा कितने प्रकरण रिजेक्ट हुए इसके साथ ही इसकी जवाबदेही तय की जा सके। इस दौरान उन्होंने अपार आईडी के प्रगति के संबध में शिक्षा विभाग से जानकारी ली। उन्होंने खाद्य विभाग को शत-प्रतिशत ई-केवाईसी के निर्देश दिए और स्टॉक सत्यापन के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर गोयल ने ई ऑफिस एवं ई-एचआरएमएस विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली, उन्होंने सभी अधिकारियों को जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
शिकायत पोर्टल में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में करें निराकरण
कलेक्टर गोयल ने सीएम जनदर्शन, पीजीएन पोर्टल, कलेक्टर जनदर्शन सहित विभिन्न पोर्टल में प्राप्त शिकायतों एवं मांगों के आवेदनों के संबंध में विभागवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गत सप्ताह निराकरण की स्थिति बेहतर रही। उन्होंने सभी विभागों को प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा का ध्यान रखते हुए गुणवत्ता पूर्ण निराकरण के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button
Enable Notifications OK No thanks