विशाल बंजारा कुंभ में शामिल होने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बसना विधायक ने किया आमंत्रित
8 अप्रैल विश्व को बंजारा दिवस के अवसर पर आयोजित होगा विशाल बंजारा कुंभ

रायपुर। 8 अप्रैल विश्व को बंजारा दिवस के अवसर पर आयोजित हाने वाले विशाल बंजारा कुंभ में शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी को बसना विधायक संपत अग्रवाल जी के नेतृत्व में भेंट कर आमंत्रित किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सदाशिवजी राम नायक सहित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

जय नायक राठौड़ डिजिटल मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़, कामेश बंजारा संभागीय अध्यक्ष , कोंडागांव जिला अध्यक्ष सुखिया चौहान जी,AIBSS प्रदेश सचिव जे आर पवार जी, अजय नायक युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष aibss, संपत अग्रवाल विधायक बसना, सदाशिवजी राम नायक AIBSs अध्यक्ष छत्तीसगढ़, सभी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष है।

Editor