
ग्राम दनौट में चक्रधरनगर पुलिस की छापेमारी, 14 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़। अवैध शराब के खिलाफ चक्रधरनगर पुलिस का अभियान लगातार जारी है। 28 मार्च 2025 को पुलिस ने ग्राम दनौट में दबिश देकर 14 लीटर महुआ शराब जब्त की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
चक्रधरनगर थाना प्रभारी प्रशांत राव के निर्देशन में पुलिस बीट प्रभारी अपने बीट पर अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे को सूचना मिली कि ग्राम दनौट निवासी नरेश राठिया अपने कब्जे में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बेच रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम को मौके पर रवाना किया।
पुलिस टीम ने जब आरोपी नरेश राठिया (20) पिता मनीराम राठिया, निवासी दनौट से पूछताछ की, तो वह सही जानकारी देने में आनाकानी करने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने कोला बाड़ी में छिपाकर रखी 15 लीटर की डिब्बे में भरी 14 लीटर महुआ शराब बरामद कराई। जब्त की गई शराब की कीमत रु.2800 है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे और आरक्षक राजेश कुमार सिदार की अहम भूमिका रही।

Editor