छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आधा दर्जन आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के यहां सीबीआई का पड़ा छापा
0-टीआई गिरीश तिवारी के यहां भी पड़ा छापा


रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर आज तडक़े केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दबिश दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई दोनों स्थानों पर जांच कर रही है। सुबह-सुबह भूपेश बघेल के ठिकानों पर जांच एंजेसी के अधिकारियों के पहुंचने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। वहीं सीबीआई ने पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, आईपीएस अधिकारी प्रशांत अग्रवाल, आरिफ शेख, आनंद छाबड़ा एवं अभिषेक पल्लव, अभिषेक माहेश्वरी, संजय ध्रुव, टीआई गिरीश तिवारी, सौम्या चौरसिया के भिलाई निवास पर बुधवार सुबह 4 बजे से सीबीआई की टीम ने दबिश दी है। बताया जाता है कि अचानक हुए इस छापेमारी के कारण राजनीतिक जगत में भूचाल आ गया है। इस छापेमार कार्रवाई पर विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।
भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स(ट्विटर) पर पोस्ट किया कि अब सीबीआई आई है। उन्होंने बताया कि आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली एआईसीसी की बैठक के लिए गठित ड्राफ़्िटंग कमेटी की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही सीबीआई रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।
भाजपा छत्तीसगढ़ में सरकार नहीं चला सकती-टीएस सिंह देव
छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बुधवार को हुए सीबीआई की छापेमारी का विरोध करते हुए कहा कि भाजपा सरकार विभिन्न मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सीबीआई और ईडी का सहारा लेती है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को परेशान किया जा रहा है। प्रदेश में भाजपा सरकार यहां सरकार नहीं चला सकती।
जब बेकसुर है तो डर किस बात की-अरूण साव
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि केन्द्रीय एजेंसी अपना जांच करते रहती है। महादेव सट्टा एप्प, शराब घोटाला जैसे अनेक घोटालों की परत अब खुलती जा रही है। जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इनका लेना-देना नहीं है, तो वे इस छापेमारी से क्यो डरते हैं।

Editor