
बजट के बाद टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 600 अंक की गिरावट
आईटी, फाइनेंस और मेटल के शेयर भी गिरे
मुंबई। केंद्रीय बजट 2025-26 के बाद पहले दिन ओपन हुए शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. उधर एशियाई बाजार में भी हाहाकार मचा हुआ है. सोमवार को सेंसेक्स भारी गिरावट के साथ खुला, इसके साथ ही निफ्टी 50 में भी गिरावट दर्ज की गई. ओपनिंग बाजार में आईटी, फाइनेंस और मेटल के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई.
कमजोर वैश्विक संकेतों और एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच सोमवार को घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी टूटकर ओपन हुए. इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 515.26 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,990.70 पर खुला. ओपनिंग के 30 मिनट बाद सेंसेक्स 650 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि निफ्टी 50, सोमवार को 210.95 अंक यानी 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,271.20 पर ओपन हुआ और ये भी 30 मिनट बाद 250 अंक की गिरावट के साथ ट्रेंड करता नजर आया.
बाजार की ओपनिंग के बाद सभी क्षेत्रीय सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे. इस दौरान मेटल इंडेक्स में 3.19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. जबकि रियल्टी सूचकांक में 2.07 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं अन्य दिग्गज सूचकांक, जिनमें निफ्टी आईटी 1.44 फीसदी गिरकर कारोबार करते दिखे. जबकि बैंक इंडेक्स में 1.04 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
वहीं फार्मा सेक्टर में 1.10 फीसदी गिरावट देखी गई. इसके अलावा हेल्थकेयर सेक्टर में 1.01 फीसदी, ऑयल और गैस में 1.79 प्रतिशत जबकि फाइनेंस सेक्टर के शेयर 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए. वहीं व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप 1.49 प्रतिशत कम होकर कारोबार कर रहा है. जबकि बीएसई का स्मॉलकैप 1.53 प्रतिशत कम हो गया है.
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी) को देश का बजट पेश किया था. वित्त मंत्री के बजट भाषण से निवेशकों को उम्मीद थी कि बजट में किे गए उपायों से कमजोर अर्थव्यवस्था को ताकत मिलेगी लेकिन बजट के बाद पहले दिन खुले बाजार में भारतीय बाजार धड़ाम हो गया.

Editor