
मेडिकल सर्विसेस में अरबों का घोटाला, मोक्षित कॉरपोरेशन का डायरेक्टर गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन में हुए अरबों के घोटाले में छापेमारी के बाद ईओडब्ल्यू-एसीबी ने मोक्षित कॉरपोरेशन कंपनी के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। चोपड़ा को रिमांड के लिए एसीबी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। ने एक दिन पूर्व ही सीजीएमएससी में हुए घोटाले के सभी आरोपियों के यहां छापेमारी की थी। इनमें सप्लायर मोक्षित कारपोरेशन के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की थी। इस दौरान शशांक चोपड़ा, सिद्धार्थ चोपड़ा और उनके भाइयों के ठिकानों पर भी दबिश दी गई थी।ईओडब्ल्यू-एसीबी ने छापे के बाद मोक्षित कॉरपोरेशन कंपनी के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार कर लिया और उसे आज विशेष अदालत में पेश करते हुए उसका रिमांड मांगा। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने शशांक को 4 फरवरी तक की रिमांड पर ईओडब्ल्यू-एसीबी के सुपुर्द कर दिया है। एमएससी में हुए घोटाले का खुलासा सीएजी की ऑडिट में हुआ था।
इसमें मोक्षित कॉरपोरेशन और कुछ अन्य फर्म के जरिए प्रदेश में बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया था। वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दस्तावेज को खंगाला गया तो पता चला कि सीजीएमएससी के अमले ने मिलीभगत करके बिना बजट आवंटन के 660 करोड़ रुपये की खरीदी कर ली। ऑडिट में पाया गया कि जहां आवश्यकता नहीं थी उन अस्पतालों में भी रीजेंट सहित कई अन्य सामानों की सप्लाई करवाई गई। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 776 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सप्लाई की गई, जिनमें से 350 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐसे हैं, जिसमें कोई तकनीकी, जनशक्ति और भंडारण सुविधा उपलब्ध ही नहीं थी।

Editor