एएनटीएफ ने 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को दबोचा, 243.54 किलोग्राम गांजा जब्त
0-जब्त गांजा की कीमत 36,53,100 रुपए के करीब

राजनांदगांव-रायपुर । पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश पर पूरे जिले में नशीले पदाथों की तस्करी के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 30-03-2025 को मुखबीर से सूचना मिलने पर कि एक चार पहिया वाहन में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा ओड़ीसा से तस्करी कर मध्यप्रदेश लेजा रहा है जो राजनांदगांव के बोरतलाव क्षेत्र से होकर गुजरेगा। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया जिसपर तत्काल मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में ए.एन.टी.एफ./सायबर सेल राजनांदगाव प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक उपेन्द्र शाह एवं थाना स्टाफ की संयुक्त टीम गठित कर गवाहान को साथ लेकर थाना बोरतलाव क्षेत्र के बिरे पुलिया चांद-सूरज मेन रोड़ ग्राम बोरतलाव के पास नाकाबंदी पाइंट लगाया गया। कुछ समय पश्चात मुखबीर द्वारा बताये गये नंबर वाली एक चार पहिया वाहन बोलेरो पीकप क्रमांक सीजी-10-बीक्यू-0634 आते दिखी जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया जिस पर उक्त वाहन चालक द्वारा मौके पर रोक कर जंगल की ओर भागने लगे जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर दो लोगो को हिरासत में लिया गया जिन्होने अपना नाम (01) दिलावर अली पिता दरबार अली उम्र 46 वर्ष, निवासी ग्राम झलमला, थाना सीपत, जिला बिलासपुर, (छ.ग.), (02) संतोष पाल पिता रोमलाल उम्र 36 वर्ष, निवासी नक्टा मंदिर हसौद, थाना मंदिर हसौद, जिला रायपुर, (छ0ग0) का रहने वाला बताया, अन्य 01 आरोपी की पतातलास जारी है। पकड़े गये वाहन बोलेरो पीकप क्रमांक सीजी-10-बीक्यू-0634 को विधिवत गवाहों के समक्ष तलाशी लिया गया। तलाशी पर दोनों संदेहियों के द्वारा अपने वाहन बोलेरो पीकप के ट्राली में खाली सब्जी कैरेटस के नीचे छुपाकर कुल 08 प्लास्टिक बोरी में संदिग्ध बंद पैकेट मिला। पैकेट के अंदर रखे संदिग्ध पदार्थ को गवाहों के समक्ष देखा एवं गंध से पेकट में भरा पदार्थ मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसकी पुष्टी दोनों आरोपियों एवं गवाहों द्वारा भी किया गया। बरामद गांजा को तौल करने पर उसका वजन कुल 243.54 किलोग्राम कीमती करीबन 36,53,100 रूपये का होना पाया गया आरोपी द्वारा गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो पीकप क्रमांक सीजी-10-बीक्यू-0634 कीमती करीबन 5,00,000/- रूपय एवं 04 नग मोबाइल फोन कीमती 11,000/- रूपये जुमला जप्ती मसरूका 29,11,000/- रूपये होना पाया।
नाम आरोपी:-
(01)- संतोष पाल पिता रोमलाल उम्र 36 वर्ष, निवासी वार्ड नं0 06 सुपेला भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.), हाल पता- ग्राम नक्टा, थाना मंदिर हसौद, जिला रायपुर,(छ0ग0), व स्थाई पता-ग्राम जैसाकर्रा चरामा, जिला कांकेर (छ.ग.)
(02)- दिलावर अली पिता दरबार अली उम्र 46 वर्ष, निवासी ग्राम झलमला, थाना सीपत, जिला बिलासपुर, (छ.ग.)

Editor