°
, March 15, 2025 in
Breaking News
छत्तीसगढ़रायपुर
0

1 लाख 1 हजार की लूट की झूठी कहानी बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • प्रार्थी स्पनील गुप्ता के रिपोर्ट पर किया गया था थाना डोंगरगढ़ में लूट का अपराध दर्ज
  • प्रार्थी के पास काम करने वाले ही वर्कर निकले आरोपी
  • नगदी रकम 101000/-रू. एवं एक मोबाईल किमती- 5000/-रू. जुमला- 106000/-रू. को किया गया बरामद
  • मालिक की डांट व पैसे के लालच में दिया घटना को अंजाम

राजनांदगांव । दिनांक- 05.03.2025 के रात्रि में प्रार्थी स्पनील गुप्ता पिता लक्ष्मी नारायण गुप्ता उम्र- 36 साल निवासी गुड़ाखू लाईन राजनांदगंाव जिला राजनांदगांव छ.ग. ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमारे वर्कर मारूती कैरी माल वाहक वाहन क्रमांक- सीजी- 08 एएल 8425 में डोंगरगढ़ के व्यापारी गोविन्द कन्हैया के पास लायची दाना छोडऩे आये थे। जंहा से व्यपार का पैसा नगद 1,01,000/-रू. को लेकर वापस राजनांदगांव जा रहे थे। तभी प्रज्ञागिरी रोड हनुमान मंदिर के सामने डोंगरगढ़ के पास 04 अज्ञात व्यक्ति कार में आकर मारूती कैरी माल वाहन क्रमांक- सीजी- 08 एएल 8425 को ओवर टेक कर गाड़ी को रोककर दोनों वकर्रों को चाकू दिखाकर गाड़ी को तोडफ़ोड़, मारपीट कर 1,01,000/-रू. से भरा बैग एवं मोबाईल फोन को लूटकर भाग गये है। कि रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्र.- 91/2025 धारा- 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी एवं चोरी किए गए माल मशरूका के पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम को तत्काल घटना से अवगत कराकर विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा अपने पुलिस स्टॉफ के साथ अज्ञात आरोपीगण के पता तलाश हेतु जूट गए।
प्रकरण के अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु प्रार्थी के वर्कर ंधनराज सिन्हा एवं धनराज सिन्हा के भांजा से घटना के संबंध में पुछताछ किया गया तो दोनों गोल-मोल जवाब देने लगे जिस पर पुलिस को संदेह होने पर दोनों से बारिकी से पुछताछ करने पर पता चला की दिनांक- 04 मार्च को प्रार्थी के बड़े भाई अंकित गुप्ता के साथ काम को लेकर दोनों वकर्रो का कहा-सुनी हुआ था। जिससे दोनों वर्कर गुस्से में थे। 05 मार्च को दोनों लायची दाना लोडकर डोंगरगढ़ लाये जहां से माल छोडक़र माल का नगदी रकम 1,01,000/-रू. लेकर वापस राजनांदगांव जाते समय लूट की झूठी कहानी बनाकर रात्रि लगभग 08:00 बजे सुनसान जगह प्रज्ञागिरी हनुमान मंदिर डोंगरगढ़ रोड किनारे के पास गाड़ी खड़ी कर गाड़ी का कांच तोडक़र एक बैग में रखे नगदी रकम एवं एक नग मोबाईल को प्रज्ञागिरी हनुमान मंदिर पहाड़ी के पास छुपा दिए और राजनांदगांव जाकर अपने सेठ को घटना की झूठी कहानी बताने के बाद दोनों वर्करों के निशादेही में प्रज्ञागिरी हनुमान मंदिर पहाड़ी के पास से एक बैग में रखे नगदी रकम 1,01,000/-रू. एवं एक नग मोबाईल को बरामद कर जप्त किया गया है। प्रकरण के आरोपी धनराज सिन्हा पिता अश्वनी सिन्हा उम्र- 22 साल साकिन शिवनगर पुराना ढाबा रोड हनुमान मंदिर के पास वार्ड नं 04 थाना लालबाग जिला राजनांदगंाव छ.ग. एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध धारा- 309(4), 316(4), 324(4) के तहत कार्रवाई करते हुये आरोपी धनराज सिन्हा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है एवं विधि से संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय राजनांदगंाव में पेश किया गया है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर, सउनि गणेश चौहान, आरक्षक प्रयंश सिंह, योगेश साहू, लक्ष्मीशंकर कंवर का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button
Enable Notifications OK No thanks