
जमानत के लिए ऋण पुस्तिका में किया छेड़छाड़, एक गिरफ्तार
बलौदाबाजार-रायपुर। प्रकरण का विवरण इस प्रकार से है की जमानतदार आरोपी संतराम अनंत द्वारा अपने ऋण पुस्तिका क्र. 2772413 में दिनांक 04.01.2025 को न्यायालय में आपराधिक प्रकरण क्र. 3045/24 में तथा एक अन्य अपराधिक प्रकरण क्र. 3048/24 में अभियुक्तों का ?25000-?25000 का जमानत अपने ऋण पुस्तिका में लिया गया था। दिनांक 14.01.2025 को जमानतदार आरोपी संतराम अनंत द्वारा इसी ऋण पुस्तिका में अन्य प्रकरण क्र. 4272/2024 में अभियुक्त का ?25000 का जमानत लेने हेतु उपस्थित हुआ। उक्त दिनांक को प्रस्तुत उपरोक्त पुस्तिका में दिनांक 04.01.2025 को पूर्वोत्तर अपराधिक प्रकरण क्र. 3045/24 एवं 3048/24 में लिए गए जमानत के संबंध में उल्लेखित पृष्ठ को ऋण पुस्तिका से हटाकर, ऋण पुस्तिका को प्रस्तुत किया गया तथा प्रस्तुत घोषणा पत्र में पूर्वोत्तर प्रकरण को छिपाते हुए घोषणा पत्र प्रस्तुत किया गया है। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 64/2025 धारा 318(4),338, 336(3),340(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। कि प्रकरण की विवेचना, गवाहों से पूछताछ एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर यह पाया गया कि उक्त ऋण पुस्तिका से आपराधिक प्रकरण क्र. 3045/2024 एवं 3048/2024 के संबंध में उक्त पृष्ठ को महान मिश्रा द्वारा फाडक़र निकाल देना तथा उसे जमानत हेतु पेश करना एवं जमानत में सहयोग करना पाया गया। कि थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महान मिश्रा को आज दिनांक 12.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपी- महान मिश्रा उम्र 39 वर्ष सदर रोड बलौदाबाजार वर्तमान निवासी मंगलम कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली।

Editor