
मिथिला पालकर और अमोल पाराशर की स्वीट ड्रीम का एलान, 24 जनवरी से डिज़्नी+ हॉटस्टार पर होगा प्रीमियर
इस महीने सिनेमाघरों में कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। वहीं, ओटीटी पर भी कमी नहीं है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में स्वीट ड्रीम्स भी है। अभिनेता मिथिला पालकर और अमोल पाराशर अभिनीत इस फिल्म की रिलीज डेट का मेकर्स ने एलान किया है।
यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। आज डिज्नी हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, जहां सपने शुरू होते हैं, वहीं से शुरू होती है केनी और दीया की कहानी! पोस्ट में बताया गया है कि फिल्म 24 जनवरी को दस्तक देगी।
इस फिल्म का निर्देशन विक्टर मुखर्जी ने किया है। इसमें मेयांग चांग और सौरसेनी मैत्रा भी हैं। फिल्म को ज्योति देशपांडे, नेहा आनंद और प्रंजल खंधदिया ने प्रोड्यूस किया है। बात करें मिथिला की तो उन्होंने लिटिल थिंग्स (2016), सीरीज में उनके रोल के लिए जाना जाता है। काजोल के साथ वे त्रिभंगा में भी नजर आई हैं। अमोल टीवीएफ ट्रिपलिंग से लोकप्रिय हुए है। उन्हें विक्की कौशल की सरदार उधर में भी देखा गया।
एक ऐसी कहानी पर आधारित फिल्म है, जो कल्पना और वास्तविकता के बीच की रेखा को धुंधला कर देती है। फिलहाल पोस्टर पर यूजर्स के मिले-जुले कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, लंबे वक्त बाद आपको देखने का मौका मिलेगा, इसका उत्साह है। नाम तो दिलचस्प सा है, कहानी अच्छी होना चाहिए।

Editor