सीलमपुर मर्डर केस में पुलिस का एक्शन, ‘लेडी डॉन’ समेत सात आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची गई थी हत्या की साजिश

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय कुणाल की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच के दौरान पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता जिकरा उर्फ ‘लेडी डॉन’ समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कुणाल पर चाकू से हमला करने वाले साहिल और दिलशाद भी शामिल हैं। इसके अलावा, कुछ नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि बीते साल दिवाली पर कुणाल के दोस्तों लाला और शंभू ने आरोपी साहिल पर चाकू से हमला किया था। इसी रंजिश के चलते साहिल ने अपने दोस्तों और बहन जिकरा के साथ मिलकर कुणाल की हत्या की साजिश रची।
वारदात की योजना और गिरफ्तारी
गुरुवार को कुणाल की उसके घर से कुछ दूरी पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मुख्य साजिशकर्ता जिकरा को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस उससे हत्या में इस्तेमाल हथियार और अन्य आरोपियों की भूमिका के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस अब जिकरा के गैंगस्टर हाशिम बाबा और शोएब मस्तान से संभावित रिश्तों की भी जांच कर रही है। शुरुआती पूछताछ में जिकरा ने माना है कि हत्या की साजिश बदले की भावना से रची गई थी क्योंकि लाला, जो साहिल पर हुए हमले में शामिल था, पुलिस की पकड़ से बाहर है।
घटना के बाद इलाके में तनाव की आशंका के चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, लेकिन अब सुरक्षा बलों की संख्या घटा दी गई है। गलियों में गिनी-चुनी पुलिस की मौजूदगी दिखी, जबकि जीटी रोड पर अर्धसैनिक बल की एक टुकड़ी तैनात है। शनिवार को मृतक कुणाल के घर के बाहर भी सन्नाटा पसरा रहा।

Editor