
पुसौर पुलिस की शराब रेड कार्रवाई: ग्राम तड़ोला से दो आरोपी गिरफ्तार, 12 लीटर महुआ शराब बरामद
रायगढ़। पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तड़ोला में आज पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए कुल 12 लीटर महुआ शराब बरामद की है। थाना प्रभारी पुसौर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
पहली कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी चुडामणी सारथी पिता सुबेल सारथी (उम्र 27 वर्ष) के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब बरामद की। वहीं, दूसरी कार्रवाई में आरोपी अगरदास जांगड़े पिता प्रहलाद जांगड़े (उम्र 40 वर्ष) निवासी तड़ोला के पास से भी 6 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पुसौर में धारा 34(2), 59-क छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इस रेड कार्रवाई में उप निरीक्षक कुंदनलाल गौर, आरक्षक अखिलेश कुशवाहा और ठंडाराम गुप्ता शामिल रहे।
0

Editor